scorecardresearch
 

भाई बहन के खिलाफ साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज

देशभर के भाई-बहन जहां शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे थे. वहीं हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दो भाई-बहन एक साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. दोनों पर ईमेल के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
साइबर अपराधी
साइबर अपराधी

देशभर के भाई-बहन जहां शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे थे. वहीं हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दो भाई-बहन एक साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. दोनों पर ईमेल के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ ने बताया कि ये दोनों भाई-बहन दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर-21ए में रहने वाले परितोश ने पुलिस को शिकायत की थी. शिकायत में परितोश ने कहा था कि दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी गीतांजलि और उसके भाई शिवम ने उसका ईमेल हैक करके महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कर दी.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों भाई बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement