दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि वो अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट से अलग-अलग धर्मों के खिलाफ भद्दी-भद्दी चीजें शेयर कर रहा है. दिल्ली पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक इन्स्टाग्राम एकाउंट बार बार अलग-अलग धर्म के लोगों की भावनाएं भड़काता है और सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश कर रहा है.
इस FIR में गूगल और इन्स्टाग्राम पर भी एक्शन लेने की मांग की गई है. मंगलवार के दिन अलग-अलग धर्मों के बीच द्वेषभाव बढ़ाने के आधार पर आईपीसी की धारा 153A के तहत ये FIR दर्ज की गई है.
गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर पर FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
पुलिस से की गई शिकायत में मांग की गई है कि Valorous.hindu.net..(Back up) नाम का Instagram एकाउंट चलाने वाले के खिलाफ देश की जनता की धार्मिक भावनाओं को भड़काने, दंगा फैलाने, अपमान करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने आदि के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए.
इस FIR में शिकायतकर्ता ने कहा है कि गूगल और इन्स्टाग्राम पर एक इन्स्टाग्राम एकाउंट के द्वारा तीन धर्मों के गुरुओं के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक, अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है. जो शख्स लोगों की भावनाएं भड़काने का काम कर रहा है वो कई अलग-अलग एकाउंट के साथ एक्टिव है.
जिन इन्स्टाग्राम एकाउंट के नाम से शिकायत दर्ज की गई गई वे @VALOROUS.HINDUISM, @VALOROUS_NON_HINDU @VALOROUS.HINDU.RETURN @VALOROUS.HINDU.2.1 हैं.