भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली साइबर क्रिमिनल्स के शिकार बन गए. एक साइबर क्रिमिनल ने उन्हें फोन कर खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताया. फिर उसने KYC (Know Your Customer) अपडेट करने के बहाने से उनके बैंक अकाउंट से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए. मामला 3 दिसंबर का है. कांबली ने बांद्रा पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से ट्रांजेक्शन को तत्काल कैंसिल करा दिया.
शिकायत के अनुसार, कांबली को एक युवक का फोन आया. उसने खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताया और KYC अपडेट करने के लिए कहा. इसके युवक ने कांबली से लैपटॉप पर ‘Any Desk’ एप्लिकेशन डाउनलोड कराया. फिर कांबली से रिमोट एक्सेस ले लिया. कांबली ने ओटीपी भी शेयर कर दिया.
कांबली ने शिकायत में बताया कि वे मोबाइल पर जालसाज से कनेक्ट भी थे. बातचीत के दौरान ही उनके बैंक अकाउंट से कई ट्रांजेक्शन हुए. उन्हें जैसे ही महसूस हुआ कि कॉल करने वाला फर्जी है तो उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट किया और अपने सीए, बैंक अधिकारियों और पुलिस से संपर्क किया.
उधर, जानकारी के बाद जिस खाते में पैसा जमा किया गया था, पुलिस ने उसका डिटेल निकालने के लिए साइबर पुलिस से संपर्क किया और बैंक के लेनदेन को कैंसिल करने को कहा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें कॉल रिकॉर्ड डिटेल और उस बैंक खाते का डिटेल मिल गया है, आरोपी को ट्रैक किया जा रहा है.