scorecardresearch
 

बिहार: IPS मनु महाराज के नाम पर फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से की अश्लील चैटिंग

बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर मनु महाराज के नाम पर लड़कियों के साथ अश्लील बात करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. खास बात है कि ट्रू कॉलर उसका नंबर मनु महाराज के नाम पर दिखाता था.

Advertisement
X
चर्चित आईपीएस अफसर मनु महाराज
चर्चित आईपीएस अफसर मनु महाराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारण से गिरफ्तार हुआ आरोपी
  • ट्रू कॉलर पर भी बना था मनु महाराज

बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर मनु महाराज के नाम पर लड़कियों के साथ अश्लील बात करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने मनु महाराज के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी और लड़कियों से अश्लील चैटिंग के साथ ही मदद करने के नाम पर ठगी करता था. खास बात है कि ट्रू कॉलर उसका नंबर मनु महाराज के नाम पर दिखाता था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सारण के पूर्व डीआईजी मनु महाराज के नाम पर सारण के ही एक युवक मनु कुमार यादव ने फेसबुक प्रोफाइल बना थी. उसने अपना नाम मनु महाराज लिखकर तमाम तस्वीरों को लगा रखा था. अपना मोबाइल नम्बर गूगल पर मनु महाराज डीआईजी सारण लिख रखा था, जिससे ट्रू कॉलर पर यही नाम दिखता भी था.

आरोपी मनु कुमार यादव ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से अश्लील चैटिंग भी की और लोगों को किसी मदद के नाम पर ठगने का काम भी किया. आईपीएस मनु महाराज को इस मामले की जानकारी कई लड़कियों ने दी और उस फर्जी मनु महाराज का नम्बर भी दिया.

आईपीएस मनु महाराज ने जैसे ही नंबर पर फोन किया तो वह भी चौंक गए. फोन करने पर ट्रू कॉलर पर यह नंबर मनु महाराज DIG बिहार दिखा रहा था. इसके बाद पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी मनु महाराज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने अपनी सारी बातें कबूल की है.

Advertisement

आरोपी मनु कुमार यादव के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में FIR नम्बर 277/21 IPC की धारा 419/420 और IT एक्ट की धारा 66/67(1),67(D) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement