scorecardresearch
 

ऑन कॉल ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी का कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दो युवकों को अरेस्ट किया है. आरोपियों पर जम्मू यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार को इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस के तौर पर मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर करीब 41 लाख रुपये ठगने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
41 लाख रुपये ठगने का आरोप
41 लाख रुपये ठगने का आरोप

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी का कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दो युवकों को अरेस्ट किया है. आरोपियों पर जम्मू यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार को इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस के तौर पर मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर करीब 41 लाख रुपये ठगने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने अलग-अलग कंपनियों के नाम से देश भर में बैंक अकाउंट रखे हैं. इनमें ठगी की रकम जमा करवाते थे. इनसे ठगी में इस्तेमाल होने वाले 3 मोबाइल, 5 सिम कार्ड, 36 ग्राम गोल्ड चेन और प्रॉपर्टी दस्तावेज बरामद किए हैं.

जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान सतीश कुमार (24) और सूरज सिंह (23) के रूप में हुई है. इस गैंग ने जम्मू यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार रह चुके 65 वर्षीय योगेंद्र गुप्ता को अपने जाल में फंसाया था. उन्हें कभी आरबीआई तो कभी वैट और कभी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर कॉल किया था.

उन्होंने बताया कि पहले इंश्योरेंस पॉलिसी पर मोटा बोनस दिलाने का लालच दिया, फिर टैक्स, वैट और अलग-अलग बहानों से रकम ऐंठते रहे. करीब दो साल में 41 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में जमा करवा लिए. तब जाकर उनको ठगे जाने का अहसास हुआ. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
Advertisement