scorecardresearch
 

मुंबई में बैठकर अमेरिकी लोगों के साथ ठगी, प्रतिबंधित दवाइयां मुहैया कराने का लालच देता था गैंग

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो कॉल सेंटर के नाम पर लोगों से ठगी करता था. दरअसल यह गैंग अमेरिका के लोगों को फोन कर उन्हीं की भाषा में बात करता था और उन्हें विश्वास दिलाता था कि ये भी अमेरिकी हैं. फिर ये गैंग उन लोगों को अमेरिका में प्रतिबंधित दवाईयां बेचता था.

Advertisement
X
मुंबई में बैठकर USA के लोगों के साथ ठगी
मुंबई में बैठकर USA के लोगों के साथ ठगी

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो कॉल सेंटर चलाने के नाम पर अमेरिकन लोगों के साथ ठगी की है. दरअसल यह गैंग अमेरिका में प्रतिबंधित दवाएं अमेरिका के ही नागरिकों को बेचने का लालच देता था और उनसे उनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पैसे लेकर उनके साथ ठगी करता था.

Advertisement

12 दिसंबर को बोरीवली पुलिस को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी. लाइफस्टाइल फिटनेस प्रोडक्ट नाम के नीचे मुंबई के गोराई से कुछ लोग अमेरिकन नागरिकों को फोन करके और उनसे अमेरिकन एक्सेंट में बात करते हैं और अमेरिका में प्रतिबंधित दवाएं बेचने का लालच देते हैं. पुलिस को पता चला कि ये लोग अमेरिकन नागरिकों के साथ ठगी कर रहे हैं.

अमेरिका में बैन ये हैं ये दो दवाएं

दरअसल अमेरिका में सिआलीस और लिव्हिट्रा नामक दवाएं प्रतिबंधित हैं. इन्हीं दवाओं को बेचने का लालच अमेरिकन नागरिकों को इस गिरोह द्वारा दिया जाता था. फिर उनसे ऑनलाइन पेमेंट मंगवाया जाता था और कहते थे कि दवाएं भेज देंगे.

5 लोगों को किया गिरफ्तार

बोरीवली पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही पुलिस ने उस पते पर छापेमारी की और वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य कागजात भी बरामद किए.

Advertisement

कैसे काम करता था गैंग?

यह गैंग सबसे पहले तो अमेरिकन नागरिकों के नंबर जुटाता था और फिर उन्हें कॉल करके प्रतिबंधित दवाई दवाई बेचने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था. पुलिस ने इन पांचों लोगों को गिरफ्तार कर इन पर आईपीसी की धारा 276,417,419,420,34,65 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement