scorecardresearch
 

Delhi: दोस्ती से किया इनकार तो लड़की की फोटो कर दिया वायरल, ऐसे पकड़ा गया स्टॉकर

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने रोहित आर्य नाम के एक युवक को अरेस्ट किया है. उस पर आरोप है कि उसने एक लड़की का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी फोटो और मोबाइल नंबर वायरल कर दिया था.

Advertisement
X
आरोपी रोहित आर्य
आरोपी रोहित आर्य
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस ने एक स्टॉकर को किया अरेस्ट
  • वायरल किए थे फोटो और मोबाइल नंबर

Delhi News: साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने सोशल मीडिया के एक स्टॉकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक लड़की ने दोस्ती के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी ने फेसबुक पर पीड़ित लड़की के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर उसका मोबाइल नंबर डाल दिया और फोटोग्राफ्स भी अपलोड कर दिए. 

Advertisement

पीड़ित लड़की ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी कि उसके नाम से किसी ने फेक फेसबुक अकाउंट बना रखा है. उस अकाउंट में उसका मोबाइल नंबर दिया गया और उसके फोटो भी सोशल मीडिया से उठाकर उस फेक फेसबुक अकाउंट पर डाले गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

दिल्ली पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के लिए पूरी प्लानिंग बनाई. उसने आरोपी तक पहुंचने के लिए एक टीम का गठन किया. इस टीम में सभी के काम तय किए गए. किसी का काम टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी का पता लगाना तो किसी का मुखबिरों के जरिए आरोपी की पहचान के बारे में जानकारी जुटाना था.

पुलिस ने मामले में फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी जानकारी मांगी. वहां से पुलिस को आरोपी के बारे में काफी जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित आर्य नाम के रूप में की. पता लगा कि 19 साल का रोहित आर्य दिल्ली के लाजवंती गार्डन में रहता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित आर्य को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement

पकड़ में आने के बाद रोहित आर्य ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की को दोस्ती का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उसने ठुकरा दिया. इसके बाद उसने लड़की के नाम से जाली प्रोफाइल बनाएं और फिर उसके फोटो वायरल करने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से वो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे वह जाली प्रोफाइल को हैंडल करता था.  

 

Advertisement
Advertisement