scorecardresearch
 

युवती को डेटिंग साइट पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, पहली ही डेट पर गई जान

इन दिनों इंटरनेट पर कई तरह के डेटिंग एप और साइट मौजूद हैं. इनके सहारे आप किसी अन्जान शख्स से ऑनलाइन दोस्ती करके उनके साथ डेट पर जा सकते हैं. लेकिन सावधन.. ऐसा करना कई बार आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वो डेट आपके जीवन की आखिरी डेट भी हो सकती है. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली रूस में जहां एक लड़की को पहली डेट पर ही बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है

Advertisement

इन दिनों इंटरनेट पर कई तरह के डेटिंग एप और साइट मौजूद हैं. इनके सहारे आप किसी अन्जान शख्स से ऑनलाइन दोस्ती करके उनके साथ डेट पर जा सकते हैं. लेकिन सावधन.. ऐसा करना कई बार आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वो डेट आपके जीवन की आखिरी डेट भी हो सकती है. इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली रूस में जहां एक लड़की को पहली डेट पर ही बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया.

डेटिंग साइट पर हुई दोस्ती
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक रूस में रहने वाली 22 वर्षीय युवती क्रिस्टियाना मेदेवेदवा अक्सर ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट्स का प्रयोग करती थी. इसी दौरान इक डेटिंग साइट पर उसकी दोस्ती एक अंजान युवक से हो गई. दोनों में बातचीत बढ़ी और फिर एक दिन दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.

Advertisement

ज़रूर पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड के कारण ISIS में भर्ती हुई जर्मन लड़की!

झील के किनारे मिली सिर कटी लाश
क्रिस्टियाना इस डेट को लेकर बहुत उत्साहित थी. लेकिन उसे नहीं पता था कि यह पहली डेट उसके जीवन की आखिरी डेट होगी. बल्कि उसकी जिंदगी का आखिरी दिन भी वही होगा. लड़की उस अंजान शख्स से मिलने चली गई. लेकिन उसके बाद लौटकर घर नहीं आई. अगले दिन क्रिस्टियाना की सिर कटी लाश एक झील के किनारे बरामद हुई. उसे बेहरमी के साथ कत्ल किया गया था.

प्यार की तलाश में छोड़ा था घर
पुलिस के मुताबिक क्रिस्टियाना अपनी एक दोस्त के साथ घर से दूर रहती थी. युवती की दोस्त ने बताया कि मृतका का घर रूस के तालीत्सा शहर में है. दरअसल वो प्यार की तलाश में एकाट्रिनबर्ग आई हुई थी. वहां युवती एक दुकान पर काम करने लगी थी. प्यार की तलाश में उसने कई ऑनलाइन डेटिंग एप डाउनलोड किए हुए थे. वो अक्सर कम से कम एक वेबसाइट पर ऑनलाइन रहने की शौकीन थी. उसने तमाम सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स और एप पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस 'एक्टिव्ली सर्चिंग' किया हुआ था.

Must Read: जानिए फेसबुक पर सुरक्षित रहने के टिप्स

हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि एक 22 वर्षीय युवती की लाश मिक्योरिंस्की की एक झील के किनारे पड़ी मिली है. बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या की गई थी. कातिल ने उसका सिर काट दिया था. हालांकि अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है. हत्या का कारण भी साफ नहीं हो पा रहा है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मृतका का लैपटॉप और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया है.

Advertisement

डेटिंग साइट पर दोस्ती से सावधान
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हर उस लड़के लड़की के लिए सबक है, जो सोशल साइट या डेटिंग साइट के जरिए दोस्ती करने की ताक में रहते हैं. इस तरह का यह अकेला मामला नहीं है. ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. इसीलिए डेटिंग साइट या एप पर दोस्ती करने से पहले सावधान रहें. जिस शख्स से दोस्ती की जा रही है उसके बारे में जांच पड़ताल अवश्य कर लें. और साइट के जरिए किसी से मिलने से पहले अपने घरवालों या फिर दोस्तों को इसकी सूचना अवश्य दें.

Advertisement
Advertisement