scorecardresearch
 

यू-ट्यूब सब्सक्रिप्शन के लिए क्लिक करना था, वर्क फ्रॉम होम का ऑफऱ... महिला को लग गया 8 लाख का चूना

Cyber Fraud: घर बैठे पैसा कमाने का लालच गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला को काफी महंगा पड़ा है. ठगों ने महिला को इस कदर अपने जाल में फंसाया कि वह आठ लाख रुपये गंवा बैठी. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोनाकाल के बाद से जब 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर बढ़ा तो इंटरनेट यूज करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ. इसी बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग को हथियार बनाया साइबर क्राइम करने वाले ठगों ने. देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से लगभग हर दिन लोगों को साइबर ठगी के जरिए चपत लग रही है. ताजा मामला गुरुग्राम से आया है. यहां कर्नाटक की रहने वाली एक महिला से घर से काम करने (Work From Home) के नाम पर कथित तौर पर आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है. यहां ठगों ने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कराने के नाम पर ठगी की.  इस संबंध में महिला द्वारा गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. कर्नाटक की मूल निवासी सरिता एस. गुरुग्राम के सेक्टर 43 इलाके में रहती हैं.

Advertisement

यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के जरिए ठगी

सरिता ने इस संबंध में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें वाट्सएप पर एक मैसेज आया था जिसमें वर्क फ्रॉम के जरिए पैसा कमाने की बात कही गई थी. इस मैसेज में लिखा था कि उन्हें शुरुआत में केवल एक YouTube चैनल की सदस्यता लेनी होगी जिसके लिए प्रति सब्सक्रिप्शन 50 रुपये देने होंगे.  भेजने वाले ने खुद को 'ऐडनेट ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी' का असिस्टेंट मैनेजर (HR) युसफत बताया.

साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके... 8 ऑफर, जो अगर आपको मिलें तो हां मत करना, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

महिला ने शिकायत में कहा, 'मैंने दो चैनलों की सदस्यता ली जिसके बाद मुझे लैला नाम की रिसेप्शनिस्ट का कॉल आया, जिसने मुझे अपनी टेलीग्राम आईडी साझा करने के लिए कहा.  जब मैंने लैला को टेलीग्राम पर संदेश भेजा, तो उसने कुछ अन्य चैनलों की सदस्यता ली और 150 रुपये का भुगतान किया. फिर मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया जिसके 180 सदस्य हैं. ये सभी लोग कुछ टास्क कर रहे थे.'

Advertisement

8 लाख से ज्यादा की ठगी
लैला ने सरिता से कहा कि यदि वह दिए गए कार्य (Tasks) पूरे करती हैं तो उसे प्रॉफिट मिलेगा. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन कार्यों (Tasks)  के माध्यम से उसके साथ 8.20 लाख रुपये की ठगी की गई और उसे कोई प्रॉफिट नहीं हुआ. बुधवार को मानेसर पुलिस स्टेशन के साइबर क्राइम में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 419 (गलत पहचान बताकर धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.

फिशिंग...

जिस तरह से लोगों के साथ साइबर ठगी हो रही है, उसमें कई बार फोन या सिस्टम हैक कर बैंक अकाउंट खाली कर लिया जा रहा है. फिशिंग, हैकिंग का सबसे पॉपुलर और कॉमन तरीक़ा है. इसके ज़रिए भी डेटा लीक होते हैं. क्योंकि फ़िशिंग के ज़रिए साइबर क्रिमिनल्स ना सिर्फ़ इंडिविजुअल को टार्गेट करते हैं, बल्कि कंपनियों को भी निशाना बनाया जाता है. कई बार कंपनियों की साइबर सिक्योरिटी टीम मज़बूत ना होने की वजह से फ़िशिंग करने वाले सफल हो जाते हैं. ऐसे में उस कंपनी के यूज़र्स का डेटा चोरी कर लिया जाता है.

67 करोड़ लोगों का डेटा चोरी! क्या होता है यूजर डेटा और इसे लीक कैेसे किया जाता है

Advertisement

इसी तर्ज पर मुंबई में हुई थी ठगी
जिस तरह गुरुग्राम में महिला से ठगी हुई कुछ इसी तरह की ठगी कुछ दिन पहले मुंबई में रहने वाले एक शख्स से हुई. राहुल (बदला नाम) को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है, जिसमें वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसा कमाने की बात कही गई थी. इसके बाद जब राहुल ने लिंक पर क्लिक किया तो उसे यूट्यूब सब्सक्रिप्शन के लिए 50 रुपये मांगे गए और बदले में हजारों रुपये कमाने का लालच दिया गया. राहुल ने  चैनल सब्सक्राइब कर लिया और कुछ दिनों तक उसे अच्छी कमाई भी हुई. लेकिन बाद में राहुल को एक टास्क दिया गया जिसमें उसे और अधिक पैसा कमाने का लालच दिया गया और ठगों ने यहां राहुल से आठ लाख रुपये ठग लिए.

डेटा लीक और ठगी 

हाल-फिलहाल में साइबर ठगी के मामलों में जिस तरह से तेजी आई है, उससे आपको भी सर्तक रहने की जरूरत है. एक गलती या क्लिक से आपका डेटा साइबर ठगों के पास चला जाता है और फिर उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. कुछ दिन पहले ही तेलंगाना के साइबराबाद पुलिस ने ऐसे कार्टेल का खुलासा किया था जो लगभग 70 करोड़ लोगों का डेटा बेचने की तैयारी में था. ये गैंग फ़रीदाबाद से चलाया जा रहा था. स डेटाबेस में Instagram, Amazon, Netflix, YouTube, Paytm, PhonePay, Zomato, Policybazaar, UPSTOX, Bookmyshow और Polycibaazar जैसी कंपनियों का डेटा शामिल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement