scorecardresearch
 

17 मोबाइल, 32 क्रेडिट कार्ड और नकदी... युवती और उसके साथी लोन देने के नाम पर करते थे ठगी

यूपी के हापुड़ में पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जो मथुरा की रहने वाली है और दिल्ली में रह रही थी. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 17 मोबाइल, 32 क्रेडिट कार्ड और कैश बरामद किया है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और साइबर सेल टीम ने एक युवती सहित चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों के पास से 2 लैपटॉप, चेकबुक, 17 मोबाइल, 32 क्रेडिट कार्ड और हजारों रुपये की नकदी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि इन ठगों के जाल में फंसकर अब तक सैकड़ों लोग लाखों रुपये गंवा चुके हैं. ये लोग सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हापुड़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं, जो लोगों को अपनी बातों में उलझाकर ठगी करते हैं. साइबर सेल और हापुड़ पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने पर जांच शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के मोहन गार्डन द्वारका में स्थित 55 फुटा जैन रोड से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

युवती और उसके साथ मिलकर लोगों से करते थे ठगी

इनमें मथुरा की रहने वाली युवती के साथ ही उसके तीन साथियों को पकड़ा गया है. चारों के कब्जे से पुलिस ने 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 8700 नकद, 10 चेकबुक और रसीद बरामद की हैं. ये लोग पूरे देश में ठगी के लिए प्रचार करते थे. वह ऑनलाइन का सहारा भी लिया करते थे. विज्ञापन के माध्यम से कॉल करने वाले भोले भाले लोगों को बातों में उलझाकर लोन के नाम पर पैसे ऐंठते थे. इनके खातों में 24 लाख के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है.

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

हापुड़ SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने TATA CAPITAL मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक युवती सहित 4 ठग पकड़े गए हैं. ये लोग सोशल मीडिया पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर लोने देने का ऐड भी देते थे. ये विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों रुपये ठग चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement