scorecardresearch
 

हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के तीसरे नाम का खुलासा, बनाया था फेसबुक अकाउंट

हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. हनीप्रीत का एक तीसरा नाम भी है. इसी नाम पर उसका एक फेसबुक अकाउंट भी है. तीसरे नाम पर ही उसका एक फर्जी सिम कार्ड भी था. हालांकि, कुछ दिनों पहले उस फेसबुक अकाउंट से तमाम जानकारियां हटा दी गईं.

Advertisement
X
पुलिस अब हनीप्रीत के तीसरे नाम की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है
पुलिस अब हनीप्रीत के तीसरे नाम की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है

Advertisement

हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आई हनीप्रीत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. हनीप्रीत का एक तीसरा नाम भी है. इसी नाम पर उसका एक फेसबुक अकाउंट भी है. तीसरे नाम पर ही उसका एक फर्जी सिम कार्ड भी था. हालांकि, कुछ दिनों पहले उस फेसबुक अकाउंट से तमाम जानकारियां हटा दी गईं.

हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब उसके तीसरे नाम का खुलासा हुआ. डेरा सच्चा सौदा में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाली हनीप्रीत के दो नहीं बल्कि तीन नाम थे. हनीप्रीत का असली और पहला नाम प्रियंका तनेजा था. राम रहीम ने उसे गोद लेने के बाद उसका नाम हनीप्रीत रख दिया था.

अब हनीप्रीत का एक तीसरा नाम सामने आया है, जो गुरलीन इंसा है. पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि गुरलीन इंसा के नाम पर हनीप्रीत के पास एक मोबाइल सिम कार्ड भी था. गुरलीन इंसा के नाम से हनीप्रीत ने फेसबुक पर एक अकाउंट भी बनाया हुआ है.

Advertisement

हनीप्रीत ने एक मोबाइल नंबर के जरिए इस फर्जी फेसबुक अकाउंट को बनाया था. मगर हैरान करने वाली बात तो यह है कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद इस फेसबुक अकाउंट की तमाम जानकारियां डिलीट कर दी गईं.

हरियाणा एसआईटी हनीप्रीत के इस तीसरे नाम की सच्चाई जांच रही है. दूसरी तरफ, साइबर एक्सपर्ट यह जांच कर रहें है कि कहीं पुलिस से छिपने के दौरान हनीप्रीत इस फेसबुक अकाउंट की मदद से ऑडियो और वीडियो कॉल्स तो नहीं कर रही थी.

साथ ही हनीप्रीत ने इंटरनेट चलाने के लिए गुरलीन इंसा के नाम पर लिए सिम कार्ड को इस्तेमाल कर पुलिस को धोखा देने की कोशिश तो नहीं की है. बताते चलें कि गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से ही हनीप्रीत फरार थी. करीब 38 दिन बाद हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement