scorecardresearch
 

वेब सीरीज से मिला चोरी का आइडिया... बैंक से उड़ा दिए 36 करोड़... ऐसे फेल किया सिक्योरिटी सिस्टम

महाराष्ट्र के डोम्बिवली इलाके के मनपाड़ा में आईसीआईसीआई बैंक की एक ब्रांच है. 9 जुलाई को बैंक से 34 करोड़ रुपये चोरी हो गए थे. बैंक के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सिस्टम की सभी हार्ड डिस्क भी चोरी हो गई थीं. पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में ढाई महीने का समय लग गया, लेकिन जब उसने खुलासा किया तो बैंक का स्टाफ चोर का नाम जानकर हैरान रह गया. दरअसल चोरी बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर ने ही की थी.

Advertisement
X
चोरी को अनजाम देने के लिए आरोपी ने अपनी बहन और दोस्तों की ली थी मदद (सांकेतिक फोटो)
चोरी को अनजाम देने के लिए आरोपी ने अपनी बहन और दोस्तों की ली थी मदद (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र के डोम्बिवली इलाके में मनपाड़ा पुलिस ने एक प्रमुख निजी बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर को बैंक के कैश चेस्ट से 34 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि मास्टरमाइंड अल्ताफ शेख डोम्बिवली में आईसीआईसीआई बैंक एमआईडीसी शाखा में कैश कस्टोडियन मैनेजर के रूप में काम करता था.

Advertisement

अल्ताफ शेख ने बताया कि वेब सीरीज मनी हीस्ट देखने के बाद उसने जल्दी पैसा कमाने के लिए बैंक से पैसे चोरी करने की योजना बनाई. कैश कस्टोडियन मैनेजर होने के नाते शेख को बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम के बारे में पता था. मास्टरमाइंड को बैंक की पूरी सुरक्षा और चोरी के अलार्म और चेस्ट के पास लगे कैमरों की जानकारी थी. उसने चोरी की इस योजना में अपने तीन दोस्तों और अपनी बहन नीलोफर की भी मदद ली थी.

मरम्मत के समय खोल दिया गया था एसी डक्ट

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेख ने देखा था कि कुछ महीने पहले मरम्मत के दौरान एयर कंडीशनिंग डक्ट को दीवार में खोल दिया गया था, इसलिए शेख को लगा कि डक्ट का इस्तेमाल नकदी को बाहर ले जाने के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

9 जुलाई को बैंक में छुट्टी थी. शेख ने इसी दिन चोरी को अंजाम दिया. उसने पहले अलार्म सिस्टम को निष्क्रिय किया और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सिस्टम की सभी हार्ड डिस्क को भी हटा दिया था. एक बार सिस्टम बंद हो जाने पर उसने कैश चेस्ट से 34 करोड़ रुपये निकाले और एसी डक्ट के जरिए तिरपाल पर फेंक दिए. यहां उसके दोस्त और बहन खड़े, जो कैश ले जाकर फरार हो गए.

आरोपी ने खुद की पुलिस को चोरी की सूचना दी

इसके बाद शेख ने बैंक में सूचना दी कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सिस्टम की हार्ड डिस्क चोरी हो गई है. नकदी की जांच के लिए बैंक अधिकारियों की टीम बुलाई गई तो पता चला कि 34 करोड़ रुपये गायब हैं. कैश के गायब होने की शिकायत शेख ने खुद पुलिस में दर्ज कराई थी. वहीं उसी दिन शेख ने 12 करोड़ रुपये अपने तीन साथियों को सौंप दिए और बचा हुआ पैसा अपनी बहन के साथ तलोजा में किराए के कमरे में ले गया.

अब तक 9 करोड़ रुपये पुलिस कर चुकी है बरामद

डोम्बिवली के मनपाड़ा पुलिस स्टेशन से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बगडे ने बताया कि पुलिस ने पड़ताल में पाया कि किराए का कमरा शेख और उसकी बहन नीलोफर के नाम पर था. पुलिस ने इस मामले में पहले उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद शेख और उनकी बहन को पकड़ लिया. करीब ढाई महीने बाद इस मामले का पर्दाफाश हुआ.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शेख को पुणे से गिरफ्तार किया गया.9 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किए जा चुके हैं, बचे कैश के लिए जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement