मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद का यूट्यूब अकाउंट बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया का उपयोग करके दहशत फैलाने वाले आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया सईद पर ट्विटर के बाद अब यूट्यूब ने भी गाज गिराई है. यूट्यूब ने JUD VIDEOS नामक अकाउंट को बंद कर दिया है. इस पर आतंकी सईद लगातार अपने स्पीच के वीडियो अपलोड करके भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब चैनल ने हाफिज के स्पीच के सभी वीडियो के यूआरएल को भी ब्लॉक कर दिया है. इस वीडियो में भारत के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए इस्तमाल किया जाता था. इससे पहले ट्विटर ने भी हाफिज सईद के अकाउंट @haifizsaeedlive को बंद कर दिया था. इसके बाद उसने @hafizsaeednow, @hafizsaeedpr और @hafizsaeedhindi नाम से अकाउंट खोलकर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया.
हाफिज सईद ने हालही में अपने एक स्पीच के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया था. इसमें कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून पर भड़कते हुए दुनिया के मुसलमान देशों की सरकारों से संयुक्त राष्ट्र का बहिष्कार करने और भारतीय हाई कमिश्नर को इन देशों से भगाने की अपील की थी. ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो को अपलोड करने के बाद ही यूट्यूब ने उसके अकाउंट को बैन करने का फैसला किया होगा.
बताते चलें कि पाकिस्तान में बैठा हाफिज हमेशा भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले इस आतंकी के संगठनों जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने 2008 में प्रतिबंधित कर दिया था. पाकिस्तान ने कई बार दबाव में आकर उसे गिरफ्तार तो किया लेकिन हर बार वह अदालत के सहारे छूटकर बाहर आ गया. 25 अगस्त 2009 को रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था.