scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर उपस्थिति मजबूत कर रहा ISIS

ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति फिर से दर्ज करने के प्रयास में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने संदेश भेजने वाले एप टेलीग्राम पर एक नया चैनल बनाया है. 

Advertisement
X
टेलीग्राम पर ISIS ने बनाया एक नया चैनल
टेलीग्राम पर ISIS ने बनाया एक नया चैनल

ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति फिर से दर्ज करने के प्रयास में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने संदेश भेजने वाले एप टेलीग्राम पर एक नया चैनल बनाया है. उस चैनल ने एक और टेलीग्राम ग्रुप का प्रचार किया है. उसका नाम 'कंटेंट फॉर अटैक' है. उसमें आईएसआईएस समर्थक प्रचार का वीडियो और अन्य सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए पा सकते हैं. इसके लिए बाकायदा रणनीति तय की गई है.

वोकेटिव वेबसाइट के अनुसार, 'ऑनलाइन दावा ऑपरेशन' ने अपनी शुरुआत के कुछ ही हफ्तों के भीतर आईएसआईएस के समर्थकों के बीच उनका गुणगान करके लोकप्रियता हासिल कर ली है. इस माध्यम ने आईएस के समर्थकों से प्रचार सामग्री पोस्ट करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि जब उनसे कहा जाए तो वे 'लाइक' और अपना 'कॉमेंट' भी पोस्ट करें. टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा गया है, 'मैं मोसूल के समय से शाम 5 बजे आज फेसबुक पर एक पोस्ट डालूंगा.'

उस पोस्ट का हवाला देते हुए इसमें कहा गया है कि उस पोस्ट पर मैं यह साझा करूंगा कि हममें से हर एक को आईएस का समर्थन करते हुए टिप्पणी करते रहना है. इसके साथ ही आप आईएसआईएस के समर्थन में जो टिप्पणी देखें उन्हें लाइक करें. यह साप्ताहिक कार्यक्रम मुहैया कराता है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन को कौन से मंच को लक्ष्य बनाया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हफ्ते पांच दिनों में से दो दिन ट्विटर और पांच दिन फेसबुक पर के लिए तय किया गया है.

Advertisement
Advertisement