अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनोट के बीच का विवाद और गहरा गया है. अभिनेत्री कंगना ने उनकी तस्वीरों और ईमेल को मीडिया को देने और जानबूझकर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने के लिए रितिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया है.
कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने छह अप्रैल को पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसालगीकर को एक पत्र भेजा है. इसमें मामले को देखने और उपयुक्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया है कि कंगना के बेहद निजी ईमेल और फोटोग्रॉफ रितिक ने उनके साथ दोस्ती के दौरान हासिल किए थे.
उन्होंने आरोप लगाया है कि इसका इस्तेमाल उनकी मुवक्किल की छवि को नुकसान पहुंचाने के आपराधिक इरादे के साथ रितिक रोशन द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. रितिक ने सीआरपीसी की धारा 149 और 150 के तहत संज्ञेय अपराध किया है. सीआरपीसी की धारा 151 के तहत उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.
रितिक को कंगना की चेतावनी
बताते चलें कि इस घटनाक्रम में कंगना ने रितिक पर अपना चेहरा बचाने के लिए मामले को दूसरी दिशा में भटकाने और मीडिया ट्रायल का सहारा लेने का आरोप लगाया है. कंगना ने रितिक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह कानूनी नोटिस वापस ले लें या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.
कंगना से माफी मांगने की मांग
अभिनेत्री कंगना रनोट के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि यदि वह नोटिस वापस ले लें तो उनकी मुवक्किल इस मामले को खत्म करने के लिए तैयार हैं. नोटिस में रितिक ने उन्हें बेवकूफ पूर्व प्रेमी कहने के लिए कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. इस नोटिस को वापस लेना सबसे अच्छा और एकमात्र विकल्प है.