scorecardresearch
 

कर्नाटक: ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से ठगे 290 करोड़, सामने आया 'चीनी कनेक्शन'

कर्नाटक पुलिस ने 290 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का खुलासा किया है. इस मामले में चीन का कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो चीनी नागरिक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश भी की जा रही है.

Advertisement
X
केरल के अनीस अहमद को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
केरल के अनीस अहमद को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो चीनी नागरिक समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
  • केरल के कारोबारी को मास्टरमाइंड माना जा रहा
  • मास्टरमाइंड के चीनी हवाला ऑपरेटरों से संबंध

कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को 290 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक, इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से मोबाइल ऐप के जरिए ठगी की गई. इस मामले में पुलिस ने दो चीनी नागरिक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शेल कंपनियों के जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया. ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. इस मामले का संदिग्ध आरोपी केरल का एक कारोबारी है, जिसके चीनी 'हवाला' कारोबारियों से संबंध हैं.

सीआईडी की साइबर क्राइम डिविजन ने बताया कि इस मामले में दो चीनी नागरिक, दो तिब्बती और 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इन शेल कंपनियों में डायरेक्ट के तौर पर काम कर रहे थे. कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 'Powerbank' नाम से एक ऐप बनाई थी, जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थी. इस ऐप के जरिए लोगों को इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा ब्याज का लालच दिया जाता था. लोगों ने ज्यादा ब्याज के चक्कर में इस ऐप में इन्वेस्ट करना शुरू किया, लेकिन आरोपियों ने न तो ब्याज दिया और न ही उनकी रकम लौटाई. इस मामले में आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा-420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

ऐप पर 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच देकर 250 करोड़ की ठगी, 50 लाख लोग कर चुके थे डाउनलोड

साइबर पुलिस की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि केरल के एक कारोबारी अनीस अहमद को इस पूरी जालसाजी का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. जांद के दौरान पता चला कि अनीस के चीनी हवाला ऑपरेटरों से करीबी संबध थे. उसने बुल फिंट टेक्नोलॉजीस, एचएंडएस वेंचर्स और क्लिफोर्ड वेंटर्स नाम से शेल कंपनियां खोलीं और ठगी गई रकम को यहां ट्रांसफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक, अनीस ने चीनी महिला से ही शादी की है और उसकी पढ़ाई भी चीन में ही हुई है.

साइबर क्राइम डिविजन का कहना है कि आरोपी ने लोगों से इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा रिटर्न का वादा किया था और इसके लिए पॉवर बैंक समेत कई ऐप बनाई गईं. जिस दिन अनीस अहमद ने ज्यादा रिटर्न का वादा किया था, उस दिन इन्वेस्टमेंट में असामान्य बढ़ोतरी देखी गई. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर और दूसरी वेबसाइट से ऐसे ऐप्स को हटा दिया गया. जांच में पता चला कि इस पूरी धोखाधड़ी में आरोपियों के बैंक अकाउंट में 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम आई. हालांकि, इनमें से ज्यादातर रकम क्राइम ब्रांच ने फ्रीज कर ली है.

Advertisement

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि भारत में चीनी हैंडलर्स के पास बड़ी संख्या में शेल कंपनियां और बैंक अकाउंट हैं. चीनी नागरिकों की ओर से लालच दिया जाता है, जिसके जाल में कई निर्दोष भारतीय और तिब्बती नागरिक फंस जाते हैं और उनके लिए शेल कंपनियां और बैंक अकाउंट खोल लेते हैं.

 

Advertisement
Advertisement