मध्य प्रदेश के सिवनी में एक टायर की दुकान में सात चोरों ने आधी रात को धावा बोला और दुकान में रखे दो लाख रुपये लेकर चंपत हो गए. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इसमें सभी चोरों की चेहरे साफ नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने टायर की दुकान में बगैर ताला तोड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. सातों चोर दुकान की शटर के पास आकर खड़े हो गए, सामने रोड से जा रहे लोगों को कुछ नजर ना आए इसलिए बाकायदा चादर ओढ़ रखी थी.
शटर के ताले को तोड़े बगैर शटर को नीचे से बाहर की ओर खींच दिया. उसमें से एक दुबला-पतला शख्स नीचे से रेंगते हुए दुकान के अंदर दाखिल हो गया. इसके बाद बचे हुए छह चोर बाहर छिप गए. अंदर गया चोर टॉर्च की लाइट में आराम से चोरी को अंजाम देता है.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 2 लाख 19 हजार रुपये उड़ा दिए. उसके बाद शटर को दुबारा खींचकर पहले जैसा कर दिया. पूरी वारदात सिवनी पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है.
टीआई नवीन जैन ने बताया कि दलसागर के सामने इंडियन टायर के नाम से वाशिद नामक शख्स की दुकान है. 23 और 24 अगस्त की दरमियानी रात में चोरी की वारदात को अंजान दिया गया. इस मामले में केस दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है.