scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः खूनी ब्लू व्हेल ने ले ली दो युवकों की जान

मध्यप्रदेश में खूनी ब्लू व्हेल गेम ने दो युवकों को अपना शिकार बना डाला. बीते दिन, दोनों युवकों ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों के हाथों पर ब्लेड से गुदे हुए कुछ निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दोनों मृतक युवकों के हाथों पर ब्लेड से कुछ निशान बने पाए गए
दोनों मृतक युवकों के हाथों पर ब्लेड से कुछ निशान बने पाए गए

Advertisement

मध्यप्रदेश में खूनी ब्लू व्हेल गेम ने दो युवकों को अपना शिकार बना डाला. बीते दिन, दोनों युवकों ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों के हाथों पर ब्लेड से गुदे हुए कुछ निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

मामला मध्यप्रदेश के दतिया इलाके का है. बीते दिन, वहां के निवासी शिवम डांगी (18) और सागर योगी (19) ने संदिघ्द हालत में फांसी लगाकर खुदकुशी करली. दोनों के हाथों में ब्लेड के निशान मिले हैं. पुलिस शुरुआती जांच से ही दोनों मामलों को ब्लू व्हेल से जोड़ रही है. दोनों के मोबाइल भी जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि शिवम देर रात तक फोन चलाता था. अक्सर वह घर वालों से छुपकर फोन को लेकर छत पर चला जाता. शिवम के पिता ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ रहता था. उसकी दादी भी फोन चालाने की आदत के बारे में अक्सर उसके पिता को बताती थीं.

Advertisement

दूसरी तरफ, सागर योगी ने सुसाइड से पहले एक दोस्त को बताया था. उसके दोस्त ने पहले तो उसकी बात को मजाक समझा, लेकिन जब तक वह उसके घर पहुंचा सागर अपनी जान दे चुका था. इस मामले में दोनों ही युवकों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement