महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शातिर ठगों ने एक महिला को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. ठग ने उसे पहले नौकरी का मौका दिलाने का झांसा दिया. जिसमें टास्क बेस्ड काम करना था. फिर उसे निवेश के बदले अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला.
यह मामला नवी मुंबई के कलंबोली इलाके का है. जहां रहने वाली एक 37 वर्षीय गृहिणी को ठगों ने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे टास्क के नाम वीडियो लाइक करने की बात कही. महिला के मुताबिक, मार्च के महीने में एक ठग ने उससे संपर्क किया था और फिर उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था.
नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने महिला के साथ की गई धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उस महिला को टास्क धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. जिसमें टास्क पूरा करने के बदले पैसा दिए जाने की बात कही गई थी. इसके बाद निवेश के नाम पर पीड़ित महिला को उन ठगों ने 24 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया.
कलंबोली की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने उसे मार्च में नौकरी का अवसर देने की पेशकश की थी. जिसके तहत सिर्फ वीडियो लाइक करना शामिल था. पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि उसे काम के लिए उस महिला को कुछ पैसे देने के बाद, शातिर ठग ने उसे यह कहते हुए 24.16 लाख रुपये का निवेश करने के लिए राजी कर लिया कि उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा.
महिला उस जालसाज की बातों में गई. उसने पहले वो टास्क पूरा किया, जो उसे काम के नाम पर दिया गया था. फिर महिला ने जब उस व्यक्ति से अपने भुगतान को मांगने के लिए संपर्क किया तो उससे बात नहीं हो पाई. वो पूरी तरह से गायब हो चुका था. तब जाकर उस महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है, तब उसने पुलिस से शिकायत की.
कलंबोली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (SHO) ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और आईटी अधिनियम (IT ACT) के तहत धोखाधड़ी किए जाने का मामला थाने में दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि महिला के पास केवल उस घोटालेबाज का मोबाइल नंबर था.