scorecardresearch
 

ऑनलाइन कॉन्टेक्ट, अच्छे रिटर्न का वादा और फिर धोखाधड़ी... क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से ऑनलाइन संपर्क किया था और पिछले महीने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का लालच दिया था और साथ ही उसे अच्छे रिटर्न का आश्वासन दिया था. मगर हुआ कुछ और ही..

Advertisement
X
क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई
क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक शख्स को साइबर अपराधियों ने एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया. जालसाजों ने उस शख्स को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का लालच देकर उसके साथ 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे डाला.

Advertisement

नवी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर गुरुवार को जिला पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से ऑनलाइन संपर्क किया था और पिछले महीने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का लालच दिया था और साथ ही उसे अच्छे रिटर्न का आश्वासन दिया.

अधिकारी के मुताबिक, जब शिकायतकर्ता ने निवेश और निवेश की गई राशि पर रिटर्न मांगा, तो आरोपी ने उनके ईमेल का टालमटोल वाला जवाब दिया. फिर उसने पीड़ित को जवाब देना भी बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और इस मामले की जांच जारी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement