Online Fraud: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो शातिर जालसाजों ने एक बुजुर्ग के साथ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे डाला. साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग को ऑनलाइन चूना लगाया. अब पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की शिनाख्त राजवीर सिंह और विकास राठौड़ के रूप में की गई है. एक पुलिस अफसर ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि इसी साल 13 से 19 मार्च के बीच आरोपियों ने सत्तर वर्षीय पीड़ित से संपर्क किया. और उसके सामने दावा करते हुए कहा कि बुजुर्ग का नाम मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और अंग व्यापार से जुड़े कुछ गंभीर अपराधों में आया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शातिर ठगों ने बुजुर्ग को दिल्ली अपराध शाखा के नाम से फर्जी समन भी भेजा और पुलिस कार्रवाई को रोकने के लिए उसे 37 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया. लेकिन पैसा देने के बाद पीड़ित वरिष्ठ नागरिक को इस बात का अहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है, तो उसने फौरन पुलिस के साइबर सेल से संपर्क किया.
नवी मुंबई पुलिस के साइबर सेल के एक अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया कि इस केस में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. साइबर टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है.