दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के बीटा-1 क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का ई-मेल हैक कर किसी अज्ञात शख्स ने उसका फोटो चुरा लिया. इसके बाद युवती के फोटो का अश्लील वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 में रहने वाली युवती ने कासना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसका ई-मेल हैक करके उससे उसका निजी फोटो चुरा लिया. उस फोटो के माध्यम से उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
पुलिस ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच को साइबर सेल को भेज दी गई है. ऐसा शक जताया जा रहा है कि युवती के किसी परिचित ने ही उसकी मेल हैक कर उसका अश्लील वीडियो बनाया है. साइबर सेल फेसबुक अथॉरिटी से इनपुट लेने की तैयारी कर रही है कि इसे कहां और किस आईडी से अपलोड किया गया.
Ex गर्लफ्रेंड की तस्वीर का गलत इस्तेमाल
वहीं, उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में पुलिस ने पूर्व-प्रेमिका की फोटो में छेड़छाड़ कर उसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लड़की को सुरक्षा बलों का मुखबिर बताया था. सात फरवरी को लड़की ने इस बाबत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
दोस्ती टूटी तो दोस्त ने दे दिया ऐसा दर्द
इसके बाद पुलिस ने अबरार अहमद मंटू को लड़की को फर्जी तरीके से सुरक्षा बलों का मुखबिर बताने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लड़की ने आरोप लगाया था कि उसके एक मित्र के पास उसकी कुछ तस्वीरें थी. कुछ कारणों से अलग होने के बाद लड़के ने तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.