यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शादीशुदा महिला के साथ हुए गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई है. पीड़ित महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के खतौली पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में दो लोगों ने 32 साल की एक शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बना लिया. वे पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर रहे थे. इसके बाद रविवार को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया.
क्षेत्राधिकारी जोगेन्दर लाल ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया. उसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. वहां आईपीसी की धारा 164 के तहत महिला का बयान दर्ज कराया गया. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
एक महीने में दूसरी वारदात से दहले लोग
बताते चलें कि मुजफ्फरनगर जिले में गैंगरेप की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर डालने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक शादीशुदा नर्स के साथ गैंगरेप करके आरोपियों ने उसकी क्लिपिंग सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. इससे आहत कर महिला ने खुदकुशी कर ली थी.
अश्लील वीडियो व्हाट्सएप पर किया अपलोड
इस मामले की पीड़िता गांव के ही एक सामुदायिक केन्द्र में नर्स काम करती थी. एक गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने पर वह उसके साथ शहर के अस्पताल गई थी. वहां से लौटते समय महिला के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया. इसके बाद गैंगरेप का वीडियो व्हाट्सऐप पर अपलोड कर दिया.
पति-बच्चे तक पहुंचा महिला का वीडियो
महिला के गैंगरेप का वीडियो उसके पति और बच्चे के मोबाइल पर आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. महिला इसकी वजह से तनाव में आ गई और आहत होकर खुदकुशी कर लिया. पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.