scorecardresearch
 

सेक्सटॉर्शन रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, यूट्यूब अधिकारी बनकर ऐसा वसूलता था पैसे

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. ये शख्स यूट्यूब अधिकारी बनकर पीड़ितों को फोन करता था और उन्हें धमकी देकर पैसे भी वसूलता था.

Advertisement
X
Sextortion Racket Mastermind Caught
Sextortion Racket Mastermind Caught
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेक्सटॉर्शन रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
  • राजस्थान के मेवात क्षेत्र से चलता था रैकेट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्शन रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नासिर पिछले दो साल से राजस्थान के मेवात क्षेत्र से इस रैकेट को संचालित कर रहा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़ितों में से एक ने आरोप लगाया है कि उसे खुद के यूट्यूब अधिकारी बता रहे कुछ लोगों से जबरन वसूली के कॉल आ रहे थे. वे पीड़ितों से यह कहकर भारी राशि की मांग करते थे कि उन्हें एक लड़की से शिकायत मिली है जिसने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित ने ये सुनकर शिकायत दर्ज कराई और डर के मारे कथित तौर पर आरोपी के बैंक खाते में 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपी से 2 लाख कैश और अपराध की आय से खरीदी गई एक एसयूवी कार  बरामद की है. उन्होंने आरोपियों के सभी छह बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है.

बता दें कि क्राइम ब्रांच ने ऐसे एक रैकेट का भांडाफोड़ इसी महीने किया था. तब राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला 24 वर्षीय हकमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था. ये गिरोह इस तरह काम करता था कि पहले फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती थी और फिर वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू कर दी जाती थी. इसके बाद शख्स को फोन पर यौन कृत्यों में शामिल होने का लालच दिया जाता. बाद में उस पूरे वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करके जबरन वसूली की जाती थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement