एनआईए सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोशल मीडिया में बढ़ रहे ISIS
के खतरे को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कई देशों की खुफिया
एजेंसियों के अधिकारी शिरकत करेंगे. बैठक में खासतौर पर एनआईए और एफबीआई के अधिकारी शामिल होंगे.
एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS के सोशल मीडिया में बढ़ते खतरे को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI, फ्रांस की ख़ुफ़िया एजेंसी, जर्मनी के सोशल मीडिया के जांच अधिकारी और बांग्लादेश के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार बुधवार को NIA के अधिकारी और अमेरिकी एजेंसी FBI के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के ATS के अधिकारी रहेंगे भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही बैठक में FBI के दस से 15 अधिकारियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
दरअसल भारत के साथ-साथ दूसरे देशों को भी ISIS के आतंकियों से खतरा है. इस आतंकी संगठन के लोग ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिये ही लोगों से ज़िहाद करने का आह्वान करते हैं और उन्हें लड़ने के लिए अपने साथ मिला लेते हैं.
काबिल-ए-गौर है कि ज्यादातर सोशल मीडिया के हब अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में हैं. भारतीय राज्यों के ATS अधिकारियों को इस मीटिंग में इसलिए शामिल किया जा रहा है, ताकि उन्हें आईएसआईएस से निपटने में बड़ी मदद मिल सके.