देशभर में डिजिटल अरेस्ट के कई सारे मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को झूठे केस में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने वाली गैंग इस समय काफी सक्रिय है. वो लोगों को घंटों उनके साथ फोन में व्यस्त रखकर उन्हें नकली पुलिस और कोर्ट के सामने पेश करते हैं, जिसे देखकर लोग भी उनकी बातों को सच मानने लगते हैं. कुछ-कुछ लोग उनकी बातें और झूठे मुकदमे में नहीं फंसने के चक्कर में उन्हें लाखों रुपए बैंक द्वारा ट्रांसफर कर देते हैं.
अब पुलिस प्रशासन भी इन सभी स्कैम से सुरक्षित रखने के लिए लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रहा है. त्योहारों का समय चल रहा है, ऐसे में लोगों के पास आकर्षित ऑफर्स और स्कीम्स वाले मेल और मैसेज भी आते रहते हैं. आज गृह मंत्रालय की I4C विंग ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमें वो लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए आ रहे ऑफर
सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों को चल रही डील्स या डिस्काउंट के बारे में बताया जाता है और इसके झांसे में आकर लोग उसमें फंस जाते हैं. इस समय त्योहारों के सीजन में लोग अक्सर काफी सारी शॉपिंग ऑन-लाइन करना सही समझते हैं जिसपर उनको भारी डिस्काउंट मिलता है. ये मेल या मेसेज इ-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम से भी आते हैं जिसमें वो लोगों को खरीदारी पर भारी छूट और कैशबैक जैसे आकर्षित ऑफर्स का झांसा देते हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय द्वारा एक अलर्ट जारी किया गया है जिसमें वो लोगों को ऐसे स्कैम से सतर्क रहने को कह रहे हैं.
उन्होंने आम जनता को डील या डिस्काउंट से संबंधित सोशल मीडिया पर आ रहे मेल और मेसेज से सावधान रहने की अपील की है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सारे फ्री गिफ्ट और भारी भरकम डिस्काउंट के विज्ञापन आ रहे हैं जिसे देखकर गृह मंत्रालय की I4C विंग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मन की बात में भी पीएम ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही अपने प्रोग्राम 'मन की बात' में डिजिटल अरेस्ट के बारे में आम जनता को बताया था जिसमें उन्होंने लोगों से इस स्कैम से सावधान रहने की अपील की थी. पीएम ने लोगों को किसी भी कॉल को उठाने से पहले सोच समझकर एक्शन लेने की बात कही थी जिसके बाद आज गृह मंत्रालय ने अपने साइबर विंग के माध्यम से भी ये अलर्ट जारी कर दिया है.