मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट को हैक कर ली गई. इस वारदात को चाइनीज हैकरों ने अंजाम दिया. उहोंने डीएवीवी की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए. जानकारी होने पर डीएवीवी प्रबंधन ने इस वेबसाइट उक्त पेज को डिसेबल कराया और मामले की शिकायत पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई.
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो जाने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में डीएवीवी प्रबंधन ने इस वेबसाइट उक्त पेज को डिसेबल कराया. दरअसल, हैकरों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए थे. बताया जा रहा है कि इस काम को चाइनीज हैकरों ने अंजाम दिया.
हैकरों ने वेबसाइट के 16 नंबर पेज पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी को हैक कर उस पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए. वेबसाइट का 16 नंबर पेज चाइनीज भाषा में खुल रहा था. उसमें सारा कंटेंट चाइनीज में लिखा हुआ था. साथ ही उस पर कई अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए गए थे.
इसे भी पढ़ें-- लुटेरों ने Apple Watch से की शख्स की निगरानी, फिर यूं चुरा लिए 3 करोड़ रुपये
हैकिंग की जानकारी मिलते ही मैनेजमेंट ने फौरन वेबसाइट के उस पेज को डिसेबल करा दिया है. अब एक्सपर्ट की मदद से वेबसाइट की सुरक्षा में कई तरह के फेरबदल किए जा रहे हैं. कुलपति का कहना है कि इस मामले की शिकायत डीएवीवी प्रबंधन ने साइबर सेल से की है.