मुंबई पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पुलिस वाले बनकर लोगों को कॉल करते थे और ऑनलाइन उगाही करते थे. ऐसी कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कोलकाता से दो और हैदराबाद से एक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बांगुर नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कई शिकायतें मिली हैं कि पुलिस वाला बनकर इन आरोपियों ने पीड़ितों को फोन किया और दावा किया कि उन्हें पीड़ित के नाम का एक पार्सल मिला है जिसमें ड्रग्स या हथियार थे.
इस तरह के फोन कॉल से जब पीड़ित एक बार डर जाएं तो कॉल करने वालों ने उनका बैंक अकाउंट नंबर हासिल कर लिया और उन्हें कुछ सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया. इसकी मदद से पीड़ित के खाते से जालसाजों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए.
पुणे और सांगली में भी ऐसे ही मामले
इसी तरह की शिकायतें महाराष्ट्र के पुणे और सांगली में भी दर्ज की गई थीं. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को कोलकाता से, दो को ठाणे से और मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी क्रिप्टो करेंसी के व्यापार में भी शामिल था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 40 बैंक खातों को अटैच किया है और अब तक 1.5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.
IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि अगर कोई पुलिस के नाम पर नागरिकों को धमकाता है तो उन्हें डरने की बजाय नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करना चाहिए.