नागपुर में एक प्रमुख बैंक में कार्यरत महिला मैनेजर को साइबर धोखाधड़ी में 5.10 लाख रुपये की चपत लगी है. बैंक मैनेजर महिला के साथ यह धोखाधड़ी उस समय हुई जब वह ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर कुछ घरेलू सामान बेचने की कोशिश कर रही थीं. मैनेजर ने इसे लेकर अब नागपुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
बेचना चाहती थीं पुराना सामान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्मिता विश्वास (31) ने ऑनलाइन साइट पर अपने उस रेफ्रिजरेटर और सोफे का विवरण अपलोड किया जिसे वह बेचना चाहती थी. जल्द ही उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि वह ये सामान खरीदना चाहता है. इसके बाद उसने महिला को भरोसे में लिया और महिला से वैरिफिकेशन के लिए 60 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद जो धोखाधड़ी हुई उससे महिला हैरान रह गई.
इस तरह हुई ठगी
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने महिला को प्रारंभिक सत्यापन लेनदेन के रूप में 60 रुपये भेजने के लिए कहा. उसके ऐसा करने के बाद, उसने उसके खाते से 1.01 लाख रुपये निकाल लिए. इस राशि को वापस करने के नाम पर, उसने फिर से 9,000 रुपये का भुगतान किया और आरोपी ने खाते के सारे पैसे, यानि 5.10 लाख रुपये निकाल लिए. 'अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
रखें इन बातों का ध्यान
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है. न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से फ्रॉडस्टर खुद पैसे निकालते हैं. इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है. रूपेश कुमार को भरोसा था कि बायर जो कह रहा है वो सही है और उसने पैसे भेज कर ये भी झूठे तौर पर साबित कर दिया कि वो फ्रॉड नहीं है.
इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?
--- OLX पर सामान बेचते समय ये ध्यान में रखें कि पैसे कैश में ही लें.
--- अकाउंट में पैसे भेजने को कहा जाए तो आप साफ मना कर दें. क्योंकि हर बार अलग तरह से फ्रॉड किए जाते हैं.
--- बायर से कॉल पर बात करें, मिलने के लिए पब्लिक प्लेस तय करें और इसके बाद ही किसी तरह का लेन देन करें.
--- पेमेंट के लिए अगर आपको फोन पर किसी तरह का ओटीपी आए तो उसे किसी के साथ शेयर न करें.