scorecardresearch
 

दिल्ली की महिला को इंस्टाग्राम पर नाइजीरिया के सैमुअल ने भेजे मैसेज, शातिर अंदाज में ठग लिए 11 लाख

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियन नागरिक (Nigerian national) को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला से 11.39 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ठग ने खुद को नौसेना का अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर की ठगी.
इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर की ठगी.

दिल्ली पुलिस ने एक महिला से 11.39 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक (Nigerian national) को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठग ने महिला से संपर्क कर खुद को नौसेना का अधिकारी बताया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के बेनिन शहर के रहने वाले 27 वर्षीय हार्मनी सैमुअल को एक अन्य आरोपी 22 साल के सुंदर सिंह की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे शुक्रवार को द्वारका के चंदर विहार से पकड़ा. पुलिस ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने द्वारका साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे 11,39,000 रुपये की ठगी की गई है.

महिला ने आरोप लगाया था कि उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैमुअल नाम के शख्स ने एक मैसेज भेजा था. उस मैसेज भेजने वाले ने खुद को नॉर्वे का एक नौसेना अधिकारी बताया था. उसने महिला को बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली और शादी का भी प्रस्ताव रखा.

नार्वे से गिफ्ट भेजने की बात कहकर ठगे लाखों रुपये

नाइजीरियाई ठग ने महिला से कहा कि वह उसे नॉर्वे से कुछ गिफ्ट और यूरो भेजना चाहता है. आरोपी ने महिला से कहा कि ये गिफ्ट लेने के लिए सीमा शुल्क, निकासी शुल्क देना होगा. पुलिस ने बताया कि ठग ने भारत आने के लिए अपने हवाई टिकटों का भुगतान करने के लिए भी महिला से कहा. इसके बाद उसने अपने खातों कि डिटेल दी, जिनमें 11,39,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए.

Advertisement

दूसरे आरोपी ने दिया था अपना बैंक अकाउंट

पुलिस के अनुसार, इस ठगी के दूसरे आरोपी सुंदर सिंह ने अपना बैंक खाता देकर सैमुअल की मदद की. इसके बदले में उसे 10 प्रतिशत कमीशन मिला था. पुलिस उपायुक्त हर्ष वर्धन ने बताया कि सैमुअल ने इसी तरह से कई और महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की. सैमुअल की गिरफ्तारी के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कम से कम आठ इसी तरह के मामले सुलझ गए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement