उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम टीम इन दिनों ऑनलाइन ठगी करने वालों को निशाना बनाकर गिरफ्त में ले रही है. इसी कड़ी में यूपी की साइबरक्राइम टीम ने 3 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों को लंदन में 12.50 मिलियन पाउंड की जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने के चलते गिरफ्तार किया गया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 36 साइबर क्राइम पुलिस ने लंदन में करोड़ों की जमीन दिलाने के नाम पर 60 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों अकीलुद्दीन, अनीस अहमद और अस्लीम खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 डेबिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास मीले 25 बैंक खातों में लगभग 13 लाख रुपए फ्रीज कर दिए हैं.
पुलिस ने बताया कि गौर सिटी निवासी तरुण ने शिकायत दी थी कि उनके मेल पर यूनाइटेड किंगडम के एडवोकेट ब्रूज एडी के नाम से एक मेल आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके नाम का एक व्यक्ति जिसकी एक सड़क दुर्घटना में सपरिवार मौत हो गयी है. ठगों द्वारा किए मेल में ये दावा किया गया कि वो तरुण को मृत व्यक्ति का नॉमिनी बना देंगे, जिसमें मृत व्यक्ति के बैंक खाते में 12.5 मिलियन पाउंड है, तरुण के खाते में ट्रांसफर करवा देंगे.
जिसके बदले वो उसका 50% ब्रूज एडी (ठग) को देना होगा. उसके बाद पीड़ित तरुण के पास यूनाइटेड किंगडम अटॉर्नी के मेल से मेल आया जिसमें नैटिकस बैंक के फंड रिलीज फार्म भरने को कहा गया. उसके बाद नैटिकस बैंक से मेल आया कि पूरा फंड मुंबई आरबीआई में जमा करवा दिया गया. उसके बाद तरुण के पास आरबीआई विदेशी मुद्रा विनियम विभाग देहरादून से मेल आने लगे.
इससके बाद ठगों ने तरुण से लंदन की जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर और विदेशी करेंसी बदलने और कस्टम ड्यूटी के नाम पर 25 बैंक खातों में लगभग 60 लाख रुपए जमा करवा लिया, अपने आप के साथ ठगी महसूस होने पर तरुण ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसके बाद केस साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया गया.
साइबर पुलिस ने बताया कि घटना के शिकायत के बाद शुक्रवार को ठगी करने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में दसवीं और आठवीं पास 3 जालसाजों अकीलुद्दीन, अनीस अहमद और अस्लीम खान को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जालसाजों ने तरुण से 60 लाख रुपए ठगे हैं. ऐसे में मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है.