37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद और हापुड़ से अनुभव मित्तल की टीम के दो खास गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले STF इस मामले के मुख्य आरोपी अनुभव मित्तल और उसके पिता सुनील मित्तल को भी गिरफ्तार कर चुकी है. इन सभी को मनी सर्कुलेशन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सोशल ट्रेड स्कैम से अरबों की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल की कोर टीम के दो प्रमुख सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने धरदबोचा. पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रमोद कुमार विमल और प्रमोद सोलंकी हैं. ये दोनों पॉन्ज़ी स्कीम के प्रमोटर्स और मुख्य सजिशकर्ताओं में से हैं.
दरअसल, दो साल पहले अगस्त 2015 में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर नाम पर एब्लेज इन्फो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी खोली गई थी. इस कंपनी को ग्रेटर नोएडा के कॉलेज से बीटेक करने वाले अनुभव मित्तल ने शुरू किया था.
अनुभव ने डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर socialtrade.biz वेबसाइट बनाई. लोगों को इसके जरिए एक साल में निवेश की रकम दोगुनी करने का झांसा दिया. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक लाख 15 हजार लोगों ने शुरुआती दौर में पैसा जमा किया.
शुरू में मुनाफा होने के बाद जब कंपनी के बारे में फीडबैक मिलने लगा, तो इसमें निवेश करने वाले लोगों की तादाद छह लाख तक पहुंच गई. एसटीएफ ने सेक्टर 63 में कंपनी के ठिकानों पर छापा मारकर कंपनी के एमडी अनुभव मित्तल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद अनुभव के पिता सुनील मित्तल को भी गिरफ्तार कर लिया था. एसटीएफ ने इन लोगों के सभी खाते भी फ्रीज कर दिए थे. तभी से इस मामले की जांच चल रही है. कंपनी ने करीब 7 लाख लोगों से पॉन्जी स्कीम (चिटफंड) के तहत 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कराए थे.