scorecardresearch
 

सस्ते मोबाइल का लालच देकर पैक कर देते थे आलू-पत्थर, मुंबई में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा करने वाला गैंग

मुंबई में एक ऐसे ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जो महंगे मोबाइल सस्ते दामों में बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. ये गैंग मोबाइल की जगह आलू या पत्थर पैक कर देता था. लोगों को फंसाने के लिए ये गैंग सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को फंसाता था.

Advertisement
X
सस्ते मोबाइल बेचने के नाम पर करते थे ठगी. (Representational image)
सस्ते मोबाइल बेचने के नाम पर करते थे ठगी. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 हजार से ज्यादा पुराने मॉडल के मोबाइल और लैपटॉप जब्त
  • 4 साल से देशभर में कई लोगों के साथ की करोड़ों की ठगी

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने मलाड के एक गोदाम पर छापा मारकर देशभर में नए एंड्राइड फोन और एपल जैसे फोन बेचने के नाम पर स्क्रैप में जा चुके पुराने फोन की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement

यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महंगे फोन को सस्ते में बेचने का विज्ञापन देकर ग्राहकों को फंसाता था. जब कोई ग्राहक मोबाइल लेने के लिए विज्ञापन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरता था, उसी वक्त उसे मुंबई से कॉल पहुंचता था कि आपको यह मोबाइल आपके पते पर कैश ऑन डिलीवरी मिल जाएगा.

पुलिस ने बताया कि ठगी करने वाले इस गिरोह के सदस्य ग्राहक को नए मोबाइल की जगह पुराने जमाने का सस्ता मोबाइल पैक करके भेज देते थे या आलू और पत्थर भी भर देते थे. यह लोग ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते थे, जो मुंबई के बाहर रहते हों. ज्यादातर ग्राहक दिल्ली, यूपी और बिहार, त्रिपुरा, झारखंड के हैं, जिनको फंसाकर ठगी की जा चुकी है.

क्राइम ब्रांच ने अन्य राज्यों से मिलने वाली इस तरह की ठगी की शिकायतों के बाद इन्वेस्टिगेशन शुरू किया और मलाड के एक गोदाम पर छापेमारी की. टीम ने देखा तो गोदाम में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. वहीं से पुराने मोबाइल को नए डिब्बों में पैकिंग और सप्लाई किया जा रहा था.

Advertisement

क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर 4500 में शानदार मोबाइल फोन बेचने का दावा करते थे. क्राइम ब्रांच ने कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 से ज्यादा लड़कियों को हिरासत में लेकर उनका बयान दर्ज किया है. इन सभी लड़कियों को क्राइम ब्रांच गवाह बनाने की तैयारी में है. पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement