पडोसी देश चीन में नागरिकों का साइबर अपराध करना कोई नई बात नहीं है. यहां तक कि दुनियाभर में साइबर अपराधों के पीछे अक्सर चीनी नागरिकों का ही हाथ होता है. हाल ही में चीनी सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए 1900 से ज्यादा संदिग्ध साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया है.
दरअसल बढ़ते साइबर अपराधों से परेशान होकर चीनी सरकार ने अप्रैल में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया था. उससे पहले वहां पुलिस को 750 से ज्यादा साइबर संबंधी शिकायतें मिली थी. जिनमें लोगों की उनकी निजी सूचनाएं या फिर निजी तस्वीरों को सार्वजनिक करने की शिकायतें सबसे ज्यादा थी.
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चीन की साइबर पुलिस ने 23 बिलियन से ज्यादा निजी सूचनाओं को सीज किया और 3 लाख 52 हजार से ज्यादा अवैध कंटेंट को डिलीट करवाया.
चीनी मंत्रालय के अनुसार, ज्यादातर शिकायतों में मालवेयर या ट्रोजन वायरस के जरिए बैंक अकाउंट और सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल का पासवर्ड हैक करने की घटनाएं सामने आई हैं. चीन में साइबर अपराध से नागरिकों को ब्लैकमेल करने और बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.
चीनी सरकार ने इन सभी शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए 1900 से ज्यादा संदिग्ध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सरकार 610 से ज्यादा वेबसाइटस् पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.