पणजी में दो युवाओं ने एक स्थानीय क्रिकेटर की पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि युवाओं ने अपने बचाव के लिए पिटाई करने की इस घटना का वीडियो भी रिकार्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.
पणजी के पुलिस निरीक्षक सिद्धार्थ शिरोडकर ने बताया कि तालगांव में दो युवओं ने करीब एक पखवाड़े पहले किशोर उम्र के एक क्रिकेटर गजानन अजगांवकर की पिटाई कर दी थी. उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था. बाद में यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में डाल दी गई.
उन्होंने बताया कि आरोपी हालदानकर और राकेश राजेश को क्रिकेटर की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तालगांव के रहने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप निर्धारण के लिए शिकायत को उपजिलाधिकारी को अग्रसारित कर दिया है.
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी एक अलग मामला दर्ज किया गया है. यह वीडियो क्लिप अभी भी सोशल मीडिया में चल रही है. उल्लेखनीय है कि अजगांवकर गोवा के क्रिकेट संघ से जुड़ा हुआ है.