बिहार के चंपारण में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. उसके पास करीब 35.6 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. अपराधी से पूछताछ जारी है.
बेतिया में साइबर अपराधी पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ था. बेतिया पुलिस के टेक्निकल सेल ने मामला दर्ज होने के बाद नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया. कुछ दिन बाद जैसे ही नंबर लोकेट हुआ इसके आधार पर पुलिस ने बेतिया के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने गिरोह के मास्टरमाइंड मोहम्मद आजम के बारे में बताया. जिसके बाद बेतिया और मांझा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 35.6 लाख रुपये बरामद हुए हैं. आजम को बेतिया पुलिस अपने साथ ले गई.
पुलिस ने बताया कि आजम के बैंक खातों को सील कर दिया गया है. उसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में आजम ने कई साथियों का नाम बताया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: