scorecardresearch
 

यूपीः व्हाट्सएप पर समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर मुकदमा

मुजफ्फरनगर जिले में व्हाट्सएप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद किया है
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद किया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्हाट्सएप पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री शेयर कर दी गई. जिसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और उसके सदस्यों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया है.

मॉर्डन क्राइम का यह मामला जिले के कांधला शहर का है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने व्हाट्सएप के एक ग्रुप में एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट और शेयर कर दी. इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस सर्किल अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के एक एडमिन और उसके सदस्यों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. कांधला पुलिस ने असलम की शिकायत पर ग्रुप एडमिन बारम सैनी और सदस्य दीपक को नामजद किया है.

पुलिस अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत दो समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर बैर को बढ़ाने और सांप्रदायिक एकता को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को उकसाने के आरोप भी लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement