कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG को हैक कर हैकर ने अपशब्द ट्वीट किया. राहुल का अकाउंट बुधवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हैक हुआ और इसकी जानकारी सोशल मीडिया टीम को 15 मिनट बाद ही हो गई.
राहुल गांधी का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ और उसपर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर अकाउंट हैकिंग की निंदा करते हुए इसे गिरी हुई हरकत बताया.
कांग्रेस दर्ज कराएगी शिकायत
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे.’ सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाउ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है.’ सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘ऐट द रेट ऑफ ऑफिसऑफआरजी की हैकिंग हम सब के इर्द गिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है. हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, तोड़ा मरोड़ा जा सकता है.’
#FLASH: Rahul Gandhi's verified twitter account appears to have been hacked, with obscenities on the timeline
— ANI (@ANI_news) 30 नवंबर 2016
हैकर ने ट्वीट में अपशब्द कहे और गांधी परिवार के भीतर भ्रष्टाचार की बातें कह और कई अपशब्द लिखे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये काफी नीच हरकत है.
Such unscrupulous,unethical&roguish conduct of venal trolls 2hack @OfficeOfRG reflects disturbing insecurities of prevalent fascist culture
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 30 नवंबर 2016
डिजिटल सुरक्षा पर उठाए सवाल
नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के मामले को लेकर डिजिटल सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बता रही है कि डिजिटल सुरक्षा कितनी बड़ी चुनौती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के फैसले के पीछे काले धन का खात्मा और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य बताया था.
Hacking of@OfficeofRG proves lack of Digital safety around each one of us. Every digital info can be accessed, altered, morphed & modified.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 30 नवंबर 2016