राजस्थान के एक युवक को इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती करना और रुपये का लेनदेन करना भारी पड़ गया. युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया. यही नहीं युवक के गांव पहुंची युवती उसके परिवार के लोगों को आत्महत्या की धमकियां देने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में युवक ने युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
दरअसल, ये मामला जालौर जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पंचैरी गांव का है. जहां भीमाराम सुथार नाम के एक युवक की इंस्टाग्राम पर तीन-चार साल पूर्व अनीता नाम की लड़की से दोस्ती हुई. इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई फिर बात फोन कॉल तक आ गई और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं.
पैसों के लेनदेन से शुरू हुई दोस्ती
भीमाराम मुंबई महाराष्ट्र में एक मोबाइल दुकान पर नौकरी करता था. उसकी ओर से दी गई शिकायत के अनुसार एक दिन उसके मामा का लड़का छगनाराम सुथार के साथ अनीता उसकी मोबाइल की दुकान पर आई थी. बताया गया कि अनीता नर्स की नौकरी करती है. छगनाराम ने अनीता को कुछ पैसे देने को कहा जिसपर भीमाराम ने अनीता को पैसे दे दिए.
कुछ ही दिनों में अनीता ने भीमाराम को पैसे वापस लौटा दिए. इसके बाद युवती अनीता पर भीमाराम को विश्वास हो गया. इसके बाद भीमाराम की ओर से 25000 रुपये युवती को ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए, जिसमें से 8000 रुपये वापस दिए गए.
युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
लेकिन इसके बाद युवती व छगनाराम ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, साथ ही अनीता की ओर से शादी करने का दबाब बनाया गया. शादी नहीं करने पर युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने वह बदनाम करने की धमकियां दी गई. इस बीच लॉकडाउन की वजह से भीमाराम अपने गांव आ गया.
लेकिन बात यहीं नहीं खत्म हुई छगनाराम अनीता के साथ भीमाराम के गांव पचेरी पहुंच गया. युवती की ओर से भीमाराम के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की मांग की गई. ऐसा नहीं करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई. अनीता की ओर से बार-बार आत्महत्या करने की बात कही जाने लगी. फिलहाल, अनीता व छगनाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.