दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 में व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एडमिन पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्रुप एडमिन प्रदीप शर्मा और पवन राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि व्हाट्सएप में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दो समुदायों में तनाव पैदा करने के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपशब्द कहे जाने वाले एक पोस्ट को ग्रुप पर चलाया गया. इस ग्रुप से कई पुलिसकर्मी, पत्रकार और लोग जुड़े हैं.
इस मामले को संजीदगी से लेते हुए सपा युवजन सभा के नेता नवीन भाटी ने थाना सेक्टर-20 में तहरीर दी है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रदीप शर्मा और पवन राजपूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.