scorecardresearch
 

युवक ने FB पर आजम खान के खिलाफ लिखा पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग युवक को मंत्री आजम खान और सपा मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखना भारी पड़ गया है. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने इसका विरोध किया है.

Advertisement
X
फेसबुक पोस्ट पड़ा भारी
फेसबुक पोस्ट पड़ा भारी

Advertisement

उन्नाव में सोशल साइट फेसबुक पर यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान और सपा मुखिया मुलायम सिंह समेत समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट डालना एक नाबालिग युवक को इस कदर भारी पड़ गया की एक मुस्लिम संगठन इसके विरोध में उतर आया और उसने युवक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दे दी. वही मामला सत्ता पक्ष का होने की वजह से देर रात अचानक पुलिस हरकत में आई और युवक के घर पर रात में ही दबिश डालकर पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया और सुबह होते ही युवक पर मामला दर्ज कर दिया.

इस पूरे मामले के बाद हिन्दू संगठन और बीजेपी हरकत में आई और फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं की डाली गई अश्लील फोटो पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे स्थानीय बीजेपी विधायक ने युवक की गिरफ्तारी पर आरोप लगाया की पुलिस सत्ता के दवाब में यह कार्यवाही कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उन्नाव सदर कोतवाली में गुरुवार को बीजेपी और हिन्दू युवा वाहिनी के लोग उस समय गुस्से में आग गए जब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव समेत एक समुदाय विशेष के खिलाफ पोस्ट डाले जाने को लेकर पुलिस ने नाबालिग युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

हिन्दूत्व पर टिप्पणी के जवाब में दिया था जवाब
दरअसल फेसबुक पर एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू देवी-देवताओ की अश्लील फोटो और कमेंट पोस्ट किया गया, जिसके बाद 28 जनवरी 2016 को नाबालिग ने जवाब में समुदाय विशेष के पैगम्बर और यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ पोस्ट डाला. इस पोस्ट के बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया और जब ये मामला लखनऊ तक पहुंचा, तो लगभग 12 दिनों के बाद मुस्लिम संगठन दावतुल हक उमर सोसायटी ने नाबालिग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर दी. इसके बाद अचानक पुलिस हरकत में आई और देर रात नाबालिग के घर पर पुलिस फोर्स ने धावा बोल दिया और पूछताछ के बहाने रात में ही पुलिस नाबालिग लड़के को कोतवाली पकड़ लाई. सुबह होते होते पुलिस ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया.

Advertisement

सत्ता के दवाब में कार्रवाई का आरोप
इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया और लड़के पर की गई कार्यवाही को मंत्री और सत्ता पक्ष के दबाव में की गई कार्यवाही बताया. यही नहीं बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश में पाकिस्तान की सरकार होने की बात कही. युवा वहिनी के लोगों ने फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओ की अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है और पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए बड़े आंदोलन की धमकी दी है

बीजेपी विधायक ने जताया ऐतराज
उन्नाव के सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने बताया कि इस लड़के ने फेसबुक पर जो टिप्पड़ी की है, उसको लेकर पुलिस ने इस नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है जो गलत है. फेसबुक पर पोस्ट कोई बड़ी बात नहीं थी. पुलिस यह कार्यवाही सत्ता पक्ष के दबाव में कर रही है जबकि कुछ आज भी हिन्दू देवी-देवताओं पर गलत भाषा लिख रहे है. लड़के की मां ने कहा कि इस मामले को बेवजह बात का बतगंढ़ बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने फेसबुक पर जो लिखा था, वह छोटा सा कॉमेंट था, कोई बड़ी बात नहीं थी. हिन्दू देवीयों पर भी लोग कितना कॉमेंट करते हैं. पुलिस बहाने से ले गई कि पूछताछ करनी है. यह सब दबाव में किया जा रहा है.'

Advertisement

शिकायत करने वाले का पक्ष
हक सोसायटी दावतुल अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा, 'उसने हमारे पैगम्बर के खिलाफ फेसबुक पर गलत बात लिखी थी. आजम खान और मुलायम पर भी टिप्पणीयां की थी, जिसकी मैंने पुलिस को शिकायत की थी ताकि पुलिस इस पर कार्यवाही करे.'

उचित कार्रवाई का आश्वासन
उन्नाव सदर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जिस लड़के के बारे में शिकायत मिली थी की उसने फेसबुक पर कुछ गलत टिप्पणी की है. उस पर धरा 153 बी के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि विधायक पंकज ने हिन्दू देवी-देवताओ पर फेसबुक की टिप्पणियों पर जो शिकायत की है उसकी भी जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement