दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये का ठगी करता था. पुलिस ने एक विदेशी नागरिक और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
खत्म हो गया था सन्डे का वीजा
मामला दिल्ली के नार्थ वेस्ट ज़िले का है. जहां पुलिस ने अफ़्रीकी नागरिक सन्डे उडूंगुर को दो भारतीय महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया. सन्डे पांच साल के मेडिकल वीजा पर भारत आया था. लेकिन दो साल पहले वीजा खत्म हो जाने के बावजूद वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था.
ऑनलाइन करते थे ठगी
सन्डे की एक महिला साथी महिला जैसमीन असम की रहने वाली है. ये दोनों दिल्ली में लीव इन रीलेशनशिप में रह रहे थे. इन दोनों ने कानसीन उर्फ सुनीता नामक एक महिला को साथ मिलाकर लोगों को सोशल साइट्स के जरिए ठगने का धंधा शुरू किया. पुलिस को पता चला कि इन तीनों ने दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम किया.
ऐसे खुला गिरोह का राज
सन्डे और उसकी दोनों महिला साथियों ने william jorj नाम से फेसबुक पर एक अकाउंट बनाया. इसके बाद इन्होंने यूके में नौकरी का ऑफर देकर एक महिला को ठग लिया. मामला दिल्ली के पीतमपुरा इलाके की एक महिला का है. इन शातिरों ने उसे सोशल साइट के जरिए यूके में सीईओ की नौकरी का ऑफर दिया और उसके डॉक्यूमेंट्स मंगवाए. महिला इनकी बातों में आ गई. उसने अपने डाक्यूमेंट्स इनके पास भेज दिए. इसके बाद महिला को कॉल करके यूके से एक पार्सल आने की बात कही गई. जिसके लिए उससे 27 हजार पांच सौ रुपये जमा करा लिए गए. इसके बाद करेंसी चेंज के नाम पर दो लाख रुपये की रकम अलग-अलग अकाउंट में जमा करवाई गई. इसके बाद जब इन तीनों ने महिला से चार लाख रुपये और मांगे तो महिला को शक हुआ और उसने बिना देर किए फौरन मौर्या इंक्लेव थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
सर्विलांस के जरिए पकड़ा गया गिरोह
डीसीपी विजय सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली. और मामले की छानबीन की गई. स्पेशल स्टाफ ने सर्विलांस के जरिये आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद पुलिस ने जाल फैलाया. पीड़ित महिला ने बाकी रकम के लिए आरोपियों को लाइनअप किया और जैसे ही आरोपी उत्तम नगर में महिला से मिलने पहुंचे पुलिस ने तीनों को धरदबोचा. पुलिस के मुताबिक सन्डे उडूंगुर एक अफ़्रीकी नागरिक है. जबकि उसकी सहयोगी दोनों महिलाएं पूर्वी भारत की रहने वाली हैं.
मोबाइल और सिम बरामद
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके पास से पांच मोबाइल फोन और 26 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इन्ही सिम कार्डस् का इस्तेमाल करके इनका गिरोह लोगों से ठगी करता था. पुलिस को एक फोन से छः सौ नम्बर मिले हैं जो उन लोगों के हैं, जिन्हे इन लोगों ने चीटिंग के लिए कॉल की थी. इनके खिलाफ पहले से ही दिल्ली में दो केस दर्ज हैं. कॉल डिटेल से पता चला कि ये पूरे भारत में चीटिंग करते थे. फ़िलहाल पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कितने लोग इनका शिकार बने हैं.