सिंगापुर का सबसे अमीर एडल्ट स्टार Titus Low को अश्लील हरकतों के कारण बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. Titus Low पर आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OnlyFans पर अश्लील कंटेट अपलोड कर दिया था. ऐसा उन्होंने दो बार किया.
आखिर Titus Low की गिरफ्तारी क्यों हुई? ये आपको हम विस्तार से बताते हैं. चैनल एशिया के मुताबिक, 22 साल के Titus Low ने OnlyFans अकाउंट पर अप्रैल से अक्टूबर के बीच 30 अश्लील फोटो और 29 वीडियो अपलोड किए थे. पुलिस ने बताया कि Titus Low के बारे में 4 सितंबर को शिकायत मिली थी.
इसके बाद Titus Low ने अपने बचाव में कहा था कि उनका अकाउंट सिक्योर नहीं हैं. जिसके बाद उनके इसी अकाउंट से और आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किए गए. पुलिस की चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है. सिंगापुर में इस तरह के अपराध के लिए 6 महीने की सजा का प्रावधान है. वहीं S$5,000 (पौने तीन लाख रुपए) की जुर्माना राशि भी वसूली जा सकती है.
वहीं पुलिस को लगातार Titus Low कह रहे थे कि उनका इस सबसे कोई मतलब नहीं है. Titus ने ये भी कहा था कि उन्होंने अपना पासवर्ड रिसैट कर लिया है. इसके बाद भी उनके अकाउंट से अश्लील फोटो शेयर किए गए.
30 दिसंबर को हुई कोर्ट में पेशी
Vice.com के अनुसार, Titus Low को 30 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था. अब उनका टिकटॉक वीडियो सामने आया है. इस 14 सेकेंड के वीडियो को उन्होंने 2 जनवरी को अपलोड किया था. जिसमें वह अपनी Lamborghini कार में अकेले नाचते हुए दिख रहे हैं. अपने टिकटॉक वीडियो में उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं. Titus Low के खिलाफ मामले की जांच अब भी चल रही है. जिस पर 20 जनवरी को फैसला आ सकता है. अगर उन पर आरोप सिद्ध होते हैं तो वह OnlyFan के पहले कंटेट क्रिएटर हो जाएंगे, जिनको सिंगापुर में सजा सुनाई जाएगी.