टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर को नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट पर मेनिपुलेटेड मीडिया टैग लगाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. यह नोटिस दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की तरफ से सोमवार को जारी किया गया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ट्विटर के पास क्या जानकारी है जिस वजह से उनकी तरफ से ऐसा लिखा गया. उस जानकारी को दिल्ली पुलिस के साथ भी साझा किया जाए.
संबित पात्रा ने ट्विटर के जरिेए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे कि कांग्रेस ने टूलकिट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. 21 मई को इस ट्वीट को ट्विटर ने मैनिपुलेटेड मीडिया का लेबल लगाया था. ट्विटर का कहना था कि वो किसी भी मीडिया (वीडियो, ऑडियो, फोटो) को मैनिपुलेटेड बता सकता है जो भ्रामक रूप से परिवर्तित या मनगढ़ंत हो.
ट्विटर ने यह कदम ऐसे में उठाया था जब कांग्रेस ने ट्विटर से बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड करने की मांग की थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इन नेताओं के अकाउंट से समाज में अशांति फैलाने के लिए भ्रामक जानकारियां फैलाई जाती हैं.
कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया था कि बीजेपी की तरफ से जारी किए गए टूलकिट दस्तावेज फर्जी हैं. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था और जांच शुरू कर दी थी.
इससे पहले बीजेपी ने संबित पात्रा के ट्विट को मैनिपुलेटेड बताए जाने को लेकर ट्विटर से आपत्ति भी जताई थी. सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने ट्विटर से मैनिपुलेटेड टैग हटाने के लिए कहा था. केंद्र ने कहा था कि जो मामला फिलहाल जांच में है उसे लेकर ट्विटर अपना फैसला नहीं दे सकता.