'आपके पापा का दोस्त बोल रहा हूं, उनसे मैंने कुछ पैसे उधार लिए थे, उन्हें चुकाना है, बस आप एक लिंक पर क्लिक कर दीजिए...'. ये ऑनलाइन ठगी का नया तरीका है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मथुरा के रहने वाले हैं. दोनों इतने शातिर हैं कि 200 लोगों को ऑनलाइन ठग चुके हैं.
पुलिस ने नए नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो भाइयों मुस्तकीम और इरशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, इनका इस्तेमाल वे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए करते थे.
पुलिस के मुताबिक, इन ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला था. आरोपी ठगी के लिए फोन करते थे, उसे उनके पिता का दोस्त बताते थे. आरोपी पीड़ित से कहते थे कि वे उनके पिता के दोस्त बोल रहे हैं, उन्होंने पिता से पैसा उधार लिया था, इसे वे वापस करना चाहते थे. इसके बाद वे फोन पर एक लिंक भेजते थे. इसे वे क्लिक करने के लिए कहते थे. जब कोई इस लिंक पर क्लिक करता था, तो ये लोग उसके खाते से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे.
दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट साइबर पुलिस के पास 8 जुलाई 2022 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने शिकायत में कहा था कि उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया था, कॉल पर शख्स ने दावा किया कि वह महिला के पिता का दोस्त बोल रहा है. उसने महिला के पिता से 25000 रुपए उधार लिए थे. वे यूपीआई नहीं चलाते, ऐसे में उन्होंने ही नंबर देकर पैसे लौटाने के लिए कहा है. महिला पिता के पैसे लेने के लिए तैयार हो गई. महिला के पास चार बार लिंक गई, महिला ने क्लिक किया, हर बार उसके पैसे कटे. देखते ही देखते महिला के साथ 93000 रुपए की ठगी हो गई.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की. तमाम तकनीकी जांच और सूत्रों की मदद से पुलिस यूपी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. दोनों ने पूछताछ में माना है कि उन्होंने पिछले 3 साल में 200 लोगों से अलग अलग तरीकों से ठगी की है. वे हर महीने अपनी ठगी का तरीका बदलते थे.