scorecardresearch
 

सीसीटीवी ने पकड़वाया महिला चोर गैंग

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं दुकानों और शोरूम में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी. एक शोरूम मालिक ने इन्हें सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
आरोपी महिलाएं ग्राहक बनकर दुकानों में जाती थी
आरोपी महिलाएं ग्राहक बनकर दुकानों में जाती थी

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं दुकानों और शोरूम में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थी. एक शोरूम मालिक ने इन्हें सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पिछले कई दिनों से बलिया शहर में दुकानों से कपड़े और सामान चोरी होने की घटनाएं हो रही थी. थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में कपड़े का एक बड़ा शोरूम है. उस शोरूम से भी कपड़े चोरी हुए. शोरूम मालिक ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि ग्राहक के तौर पर आई कुछ महिलाओं ने चोरी की है.

मामले की शिकायत पुलिस को भी कर दी गई. चोरी करने वाली महिलाएं इस बात से अनजान थी कि शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. और वे दोबारा मंगलवार को उसी कपडे के शो रूम में चोरी करने जा पहुंची. दुकान मालिक को उन पर कुछ शक हुआ.

उसने अपने यहां रखी सीसीटीवी फुटेज को देखकर इन महिलाओं को पहचान लिया और पुलिस को खबर कर दी. महिलाएं जाने लगी तो उन्हें शोरूम स्टाफ ने रोक लिया. कुछ देर में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चंद रावत ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ में सारी घटनाओं से पर्दा उठ गया है. इन चारों महिलाओं ने सब बताया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में से दो गर्भवती थीं. इसलिए उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

Advertisement
Advertisement