scorecardresearch
 

ट्विटर पर CM योगी आदित्यनाथ को धमकी, हापुड़ पुलिस ने शुरू की जांच

lady done नाम के इस ट्विटर अकाउंट्स से यूपी पुलिस को भी टैग किया गया है, इसमें लिखा है कि अपनी टीम लगाओ. हापुड़ पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की दी गई धमकी
योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की दी गई धमकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी पुलिस और हापुड़ पुलिस को टैग करते हुए किया गया ट्वीट
  • ट्वीट में मानव बम का भी जिक्र

यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी गई है. ट्विटर पर लेडी डॉन (lady done) नाम के अकाउंट्स से ये धमकी भरा ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा गया है कि ओवैसी तो एक मोहरा है असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. इस मामले में हापुड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

इतना ही नहीं इस अकाउंट से यूपी पुलिस को भी टैग किया गया है, इसमें लिखा है कि अपनी टीम लगाओ. दिल्ली मत देखो, योगी मारा जाएगा. इसी में आगे ट्विटर हैंडल से अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ की जान खतरे में है. 
 
ट्वीट में आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेरठ निवासी सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मारने का प्रण ले चुकी है. योगी आदित्यनाथ सूरज नही देख पाएंगे. सीमा सिंह यूपी अध्यक्ष भीम सेना की मानव बम बनकर आ रही है जो योगी का संहार करेगी. 

पुलिस ने जांच शुरू की
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हापुड़ पुलिस ने ट्विटर और जवाब देते हुए जांच करने की बात कही है. ये हैंडल अब ट्विटर पर दिखाई नहीं दे रहा है. हापुड़ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच साइबर सेल को दे दी है. 

Advertisement

ओवैसी पर हुआ था हमला
3 फरवरी को मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था. ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई. हमले के बाद ओवैसी ने कहा था कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई. इस मामले में ओवैसी ने कहा था कि हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी

 

Advertisement
Advertisement