उत्तराखंड के टिहरी जिले में शातिर साइबर अपराधी ने एक शख्स से 7 लाख रुपये ठग लिए. जब पीड़ित को इस बात का अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है, तो उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने एक साइबर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है.
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आयुष अग्रवाल ने सोमवार को इस घटना के बारे में पीटीआई को बताया कि आरोपी जालसाज की पहचान नवीन गंगवानी के तौर पर हुई है. जिसे 29 दिसंबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नवीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ 18 दिसंबर को नरेंद्र नगर थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी नवीन गंगवानी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसके कई साथी इस अपराध में शामिल थे और पैसे को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर बिटकॉइन में बदल दिया गया था.
एसएसपी ने आगे बताया कि साइबर अपराधियों ने लूटे गए पैसे को बिटकॉइन में बदलना शुरू कर दिया है, जिससे वसूली की प्रक्रिया जटिल हो गई है. मामले की छानबीन जारी है.