scorecardresearch
 

आपकी बेटी ने फ्रॉड किया है... AI वॉइस क्लोनिंग और CBI का नाम फिर बिजनेसमैन से ठगी

खरगोन के एक उद्योगपति को 14 मार्च की सुबह कॉल आया कि हम सीबीआई से बोल रहे हैं. आपकी बेटी कुछ सहेलियों के साथ पकड़ी गई है. आपकी बेटी और उसकी तीन फ्रेंड ने कुछ फ्रॉड किया है. हमने उसे अरेस्ट किया है और वो अभी हमारे अंडर में है. इसके बाद कहा कि हम मामला यहीं रफा-दफा कर देंगे, अगर रुपये ट्रांसफर करेंगे तो.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के खरगोन से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर उद्योगपति की बेटी का एआई माध्यम से वॉइस क्लोन तैयार किया. इसके बाद परिजन को ढाई घंटे कॉल पर बिजी रखा और 50 हजार रुपये की ठगी की. मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की गई है. पुलिस का कहना है कि ठगों की तलाश जारी है.

Advertisement

दरअसल, श्रीनाथ कॉलोनी में रहने वाले उद्योगपति श्याम भण्डारी को 14 मार्च की सुबह 8:30 बजे व्हाट्सएप से कॉल आया कि हम सीबीआई से बोल रहे हैं. आपकी बेटी कुछ सहेलियों के साथ पकड़ी गई हैं. कॉल आने के दौरान उद्योगपति ने फोन स्पीकर पर डाल रखा था. इस दौरान उनकी पत्नी ममता भंडारी ने अपनी बेटी के पकड़े जाने की बात सुनी, तो वह घबरा गई. 

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में निवेश और बंपर रिटर्न का लालच... WhatsApp के जरिए ऐसे ठगे 1.36 करोड़  

'बेटी के कॉल रिसीव न करने पर परिज डरे'

उद्योगपति ने जब पूछा कि क्या हुआ है, तो उन्होंने कहा आपकी बेटी और उसकी तीन फ्रेंड ने कुछ फ्रॉड किया है. हमने उसे अरेस्ट किया है और वो अभी हमारे अंडर में है. इसके बाद कहा कि हम मामला यहीं रफा-दफा कर देंगे. इस दौरान ममता भंडारी ने अपनी बेटी को कॉल किया, तो ठगों ने ये करने से उन्हें रोक दिया. फिर भी उन्होंने साहस दिखाया और बेटी को दो बार कॉल किया. जब बेटी ने कॉल रिसीव नहीं किया, तो समझ गई कि बेटी किसी मुसीबत में है.

Advertisement

'परिवार को करीब ढाई घंटे तक फोन पर रखा बिजी'

फिर आरोपियों ने एआई के माध्यम से बेटी के चीखने की आवाज मां को सुना दी. फिर क्या था परिवार घबरा गया और ताबड़तोड़ अपने भतीजे आकाश भंडारी कहा कि इस नंबर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो. बता दें कि आरोपियों ने उद्योगपति के परिवार को करीब ढाई घंटे तक फोन पर बिजी रखा और किसी से बात नहीं करने दी. लगातार पैसों की डिमांड करता रहा, जैसे ही पैसे ट्रांसफर हो गए, तो 7 हजार और मांगे.

ये भी पढ़ें- वॉयस क्लोनिंग के जरिए बिल्डर से ठगी, साइबर क्रिमिनल ने लगाया 60 लाख का चूना

'इंदौर के एक रिश्तेदार को हॉस्टल भेजा'

मगर, आकाश भंडारी के मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज होने के चलते मोबाइल बंद हो गया और 70000 रुपये का दूसरा ट्रांजैक्शन नहीं हो पाया. फिर श्याम भंडारी की पत्नी ने इंदौर के एक रिश्तेदार को हॉस्टल भेजा और बेटी से बात की. इसके बाद उन्हें बेटी के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई.

मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी ने कही ये बात

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 50000 के साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. फरियादी है खरगोन के रहने वाले हैं और बच्ची इंदौर के हॉस्टल में पढ़ रही है. लड़की के पेरेंट्स के पास फोन आया कि हमने तुम्हारी बेटी को पकड़ लिया है. इसके बाद 50 हजार रुपये की मांग की और बच्ची की रोती हुई आवाज सुनाई. मामले में कंप्लेंट रजिस्टर की गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement