scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: सहारनपुर में साइबर ठगी की शिकार महिला ने की खुदकुशी, कब्र से शव निकालेगी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में साइबर फ्रॉड की शिकार एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक महिला के ससुरालवाों ने पुलिस को बिना सूचित किए उसके शव को दफना दिया. लेकिन महिला की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस अब कब्र से उसका शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने जा रही है.

Advertisement
X
साइबर फ्रॉड की शिकार एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी.
साइबर फ्रॉड की शिकार एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में साइबर फ्रॉड की शिकार एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक महिला के ससुरालवाों ने पुलिस को बिना सूचित किए उसके शव को दफना दिया. लेकिन महिला की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस अब कब्र से उसका शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने जा रही है. एसडीएम की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह कार्रवाई सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल के निर्देश पर की गई है. चिलकाना इलाके के मोहल्ला हामिद हसन की महिला रानी (26) ने साइबर धोखाधड़ी की शिकार होने के बाद 4 जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराए बिना ही शव को दफना दिया. दो दिन बाद रिश्तेदारों के कहने पर उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई.

रानी की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आने के बाद सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने उसके शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं. इससे पहले पुलिस ने बताया कि रानी को शादी का झांसा देकर एक साइबर ठग ने उससे 1.5 लाख रुपए लूट लिए. ठग ने रानी से कहा था कि उसके खाते में 42 लाख रुपए जमा कराए जा रहे हैं. इसे निकालने के लिए उसे टैक्स के तौर पर रुपए देने होंगे.

Advertisement

बताते चलें कि साइबर ठगी का एक मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर को 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और 13.40 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए. ठगों ने महिला डॉक्टर के पास कॉल किया था और खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कर्मचारी बताया. इसी के साथ उसने कहा कि दिल्ली में पीड़िता के आधार कार्ड से एक सिम लिया गया है. 

इसका उपयोग लड़कियों को न्यूड वीडियो भेजने के लिए किया जा रहा है. महिला डॉक्टर ने इस बात का विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई सिम नहीं लिया है. इस पर ठग ने कहा कि वे इसको वेरिफाई करेंगे और दिल्ली पुलिस जांच करेगी. इसके बाद महिला डॉक्टर को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का सीनियर इंस्पेक्टर अनिल बताते हुए पूछताछ शुरू कर दी. 

वीडियो कॉल के दौरान इंस्पेक्टर बने बैठे ठग ने महिला डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. उसने कहा कि पीड़िता का नाम एक बड़े घोटाले में शामिल है. इसके चलते 45 दिन की जेल हो सकती है. ठगों ने महिला डॉक्टर को डराया-धमकाया. उनसे 13.40 लाख रुपए की मांग कर डाली. ठगों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement